Baba Kinaram Ki Kahani Part 8 | Vishram Ram Ki Katha || Akhand Dhui Ki Kahani Ramgarh

  क्यो होती है विश्राम राम बाबा कि किनाराम बाबा से पहले पूजा

एक बार की बात है, बाबा कीनाराम बीजाराम और विश्राम राम रामगढ़ में आए हुए थे। तो किनाराम बाबा ने विश्राम राम बाबा से गांजा बनाने के लिए कहा। विश्राम राम बाबा गांजा बनाने लगे। और बीजाराम बाबा ने गोइठा पर आग सुलगा दी। किनाराम बाबा उस वक्त बाहर गए और लगभाग 10 साल के बाद वापस आए तो देखा का बीजाराम आग के पास बैठे है। और आग जल रही रही है।

baba kinaram photo

और क्या देखते है की विश्राम राम बाबा गाँजा बना रहे है और उनके पूरे शरीर मे देवका लग चुका है। उन्हे ये देख कर बड़ा आश्चर्य हुआ और उन्होने बिशराम राम बाबा को कहा कि अब पहले आप कि पुजा होगी उसके बाद मेरी पुजा होगी। तब से लेकर आज तक सभी लोग जब आते है तो पहले बेश्राम राम बाबा कि पुजा होती है उसके बाद किनाराम बाबा कि पुजा होती है। बाबा विश्राम का मंदिर कूवे के बगल मे है।

विश्राम राम बाबा कि जिंदा समाधी और समाधि के अंदर से लोगो को आशीर्वाद देना

baba kinaram photo

विश्राम राम बाबा ने जिंदा समाधि ले ली थी उसके बाद जो भी पुजा करता था तो उसे विश्राम राम बाबा समाधि के अंडर से आशीर्वाद देते थे जिससे लोग कभी कभी दर जाया करते थे कुछ दिनो बाद जब ये बाद किनाराम बाबा को पता चली तो उन्होने एसा करने से माना कर दिया। तब विश्राम राम बाबा ने समाधि के अंडर से आशीर्वाद देना बंद कर दिया।

अखंड धुई की कहानी

बीजा राम जी


अंदर जहां पर बीजाराम आज जला कर बैठे थे। किनारम बाबा ने उन्हे आशीर्वाद दिया कि जो भी इस भस्म को लगाएगा उसे हर प्रकार कि समश्या का समधाम मिलेगा। आज भी बीजाराम जी कि अखंड धुई जल रही है।

गंगा राम बाबा और झेगुर राम बाबा का स्थान

बाबा किनाराम के गाते मे प्रवेश करते ही तो देव का समाधि बाहर है एक का नाम गंगा राम बाबा है और दुसरे का नाम झेगुर राम बाबा है। ये दोनों लोग अपने दिव्य शक्ति के साथ गाते पर विराजमान है। जो भी ब्यक्ति अच्छे मन से अंडर जाता है है गंगा राम बाबा का आशीर्वाद मिलता है और जो भी व्यक्ति गलत मन से अंडर जाता है उसे झेगुर राम बाबा उसे झुगुर कि तरह समाप्त करना चालू करते है। इसलिए गाते पर लिखा है

संत दरश को आइये तजी मिथ्या अभिमान ज्यो ज्यो पग आगे बड़ी कोटिन यज्ञ समान

 Baba kinaram photo

 

 

Comments